Mark Boucher revels Ab De Villiers can make a comeback to International Cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-02-17 821

Though there has been no confirmation on Ab de Villiers's international comeback but South Africa coach Mark Boucher has made it clear that if the former Proteas skipper would make himself available for the T20 World Cup and would in the best shape then he would be at the tournament later this year.

साउथ अफ्रीका की टीम पिछले एक साल से लगातार अपने कमजोर प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर रही है। साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप और उसके बाद के कई और दौरे में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण टीम से कई स्टार क्रिकेटरों का साथ छूट जाना रहा है, इसमें भी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान दिग्गज एबी डीविलियर्स के अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले की वजह से हुआ।

#abdevillierscomeback #abdevilliers #markboucher